रायबरेली- NTPC के चिन्मया विद्यालय में डांडिया नाइट का भव्य आयोजन,,,,

रायबरेली- NTPC के चिन्मया विद्यालय में डांडिया नाइट का भव्य आयोजन,,,,

-:विज्ञापन:-




   रिपोर्ट-सागर तिवारी

चिन्मया-रायबरेली- विद्यालय एनटीपीसी ऊँचाहार में डांडिया नाइट का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और आध्यात्मिक वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य मनीष कुमार स्वामी ने सबसे पहले स्वामी चिन्मयानन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण भक्ति एवं उत्सवमय वातावरण से गुंजायमान रहा। आयोजन को दो चरणों में संपन्न किया गया। सुबह का कार्यक्रम अभिभावकों के लिए विशेष रूप से आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने गरबा एवं भक्ति गीतों पर उल्लासपूर्वक भाग लिया। वहीं रात्रि में विद्यालय परिवार के शिक्षकों एवं स्टाफ ने गरबा प्रस्तुत कर पूरे माहौल को उल्लसित कर दिया।
भक्ति गीतों की धुन पर लोग पूरे मन से झूमे और पारंपरिक परिधानों में गरबा प्रस्तुत कर संस्कृति और अध्यात्म का सुंदर संगम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में प्राचार्य मनीष कुमार स्वामी ने अपने संबोधन में कहा कि—
"ऐसे आयोजन न केवल हमारे सांस्कृतिक मूल्यों को जीवित रखते हैं, बल्कि विद्यालय परिवार और अभिभावकों को एक सूत्र में बाँधते हैं।"
डांडिया नाइट में विद्यालय परिवार, अभिभावकगण एवं आमंत्रित अतिथियों ने सहभागिता कर इसे अविस्मरणीय बना दिया। अंत में सभी प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।