रायबरेली-वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, कोच का टूटा शीशा,,,

रायबरेली-वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, कोच का टूटा शीशा,,,

-:विज्ञापन:-


  रिपोर्ट-सागर तिवारी



- रामचंद्रपुर हाल्ट के पास हुई घटना, RPF जांच में जुटी

ऊंचाहार-रायबरेली-में बुधवार को वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया। प्रयागराज जाते समय सवैयाधनी रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई इस घटना में ट्रेन के एक कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।
ट्रेन संख्या 22549 पर यह हमला रामचंद्रपुर हाल्ट के पास किलोमीटर नंबर 74/28 पर हुआ। यात्री देवांश राजन पांडे (सी-14, सीट नंबर 33, 34) ने ट्रेन में मौजूद रेलकर्मी को घटना की सूचना दी।
जानकारी मिलते ही रेलवे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। रेलवे स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (RPF) मामले की जांच कर रहा है।
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और दोषी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।