रायबरेली-डलमऊ नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड की मेहनत ला रही है रंग

रायबरेली-डलमऊ नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड की मेहनत ला रही है रंग

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-नगर पंचायत डलमऊ अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड प्रयासों के चलते मुख्य पर्यटन केंद्र डलमऊ के ऐतिहासिक राजा दल देव के किले का स्थलीय विकास संभव हो सकेगा। जिससे डलमऊ जनपद का मुख्य पर्यटन केंद्र बनेगा। नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रयास से राजा डलदेव के किले का स्थलीय निर्माण का सपना अब लोगों को अब सकार होता दिखाई पड़ रहा है नगर पंचायत अध्यक्ष ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मिलकर डलमऊ के ऐतिहासिक किले के जीर्णोद्धार के लिए मांग की थी जिस पर अब शासन द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी गई है उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व विभाग द्वारा पर्यटन विभाग के महानिदेशक को पत्राचार कर संबंधित को निर्देशित करने के लिए कहा है पर्यटन विभाग को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि रायबरेली डलमऊ कस्बा स्थित महाराजा डलदेव का किला वर्तमान समय में उ०प्र० राज्य पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित स्मारक है, जिसे शासन के आदेश पर संरक्षित स्मारक घोषित किया गया है नगर पंचायत अध्यक्ष डलमऊ बृजेश दत्त गौड़ द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ से व्यक्तिगत मुलाकत कर किले के स्थलीय विकास हेतु मांग की गई है इसी क्रम में पर्यटन विभाग द्वारा पत्राचार के माध्यम से पर्यटन विभाग को महाराजा डाल देव के किले का स्थल विकास हेतु संबंधित को निर्देशित करने के लिए कहा गया है।