रायबरेली-कक्षा 10 की छात्रा मधु बनाईं गयीं एक दिन की प्रधानाचार्य

रायबरेली-कक्षा 10 की छात्रा मधु बनाईं गयीं एक दिन की प्रधानाचार्य

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824



रायबरेली-राजकीय हाई स्कूल तामसगढ़ में मिशन शक्ति 5.0 के अन्तर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 10 की छात्रा मधु (जिन्होंने कक्षा 9 में बालिका वर्ग में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए थे) को एक दिन के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को नेतृत्व, जिम्मेदारी, अधिकारों तथा चुनौतियों का बोध कराना था। एक दिवसीय प्रधानाचार्य के रूप में मधु ने विद्यालय का संचालन किया तथा विद्यार्थियों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान हेतु निर्देश दिए। सभी कर्मियों ने नई प्रधानाचार्य के निर्देशन में अपनी-अपनी जिम्मेदारियां पूरी निष्ठा से निभाईं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीश तिवारी, सहायक अध्यापक प्रेम नारायण, अजीत कुमार सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने छात्राओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक समझ विकसित करने का संदेश दिया।
यह पहल मिशन शक्ति 5.0 के उद्देश्यों—नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन—को सशक्त करने की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम साबित हुई।