रायबरेली-ग्राम पंचायत सचिव ,ग्राम प्रधान ,प्रधानपति ने मिलकर ग्राम पंचायत के विकास के लिए आए धन में बंदरबाट का आरोप,,,,

रायबरेली-ग्राम पंचायत सचिव ,ग्राम प्रधान ,प्रधानपति ने मिलकर ग्राम पंचायत के विकास के लिए आए धन में बंदरबाट का आरोप,,,,

-:विज्ञापन:-




 रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली- ग्राम पंचायत सचिव ,ग्राम प्रधान ,प्रधानपति ने मिलकर ग्राम पंचायत के विकास के लिए आए धन में बंदरबाट का ऐसा खेल खेला है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे,दांतों तले उंगली दबा लेंगे । 
प्रकरण का खुलासा तब हुआ जब ग्रामीणों ने पूरे प्रकरण की शपथ सहित शिकायत जिलाधिकारी से की ।
मामला ऊंचाहार विकास खंड की ग्राम पंचायत सवैया राजे का है जहां पर ग्राम पंचायत के विकास के लिए आए धन में जमकर बंदरबाट किया गया है ।
ग्रामीणों की शिकायत के अनुसार पंचायत भवन के कायाकल्प /मरम्मत में गुणवत्ता और मानकों की अनदेखी करके पुरानी छत दीवाल आदि की पुताई करवाकर जरूरत से ज्यादा धन निकाल लिया गया जबकि पंचायत सचिवालय में कैमरे का कहीं पता नहीं और भुगतान पूरा करवा लिया गया ।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव में तमाम ऐसे कार्यों का ग्राम पंचायत सचिव शिवेंद्र सिंह और ग्राम प्रधान रजनी देवी ,तथा प्रधान पति चांदिका के द्वारा पैसा निकाल लिया गया जो करवाए ही नहीं गए ,इसके साथ ही ह्यूम पाइप आदि की खरीद में जमकर धांधली की गई है ।
ग्रामीणों का आरोप है कि वर्ष 2024-25 और 2025 -26 में कराए गए कार्य गुणवत्ता विहीन है यदि इनकी उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए तो बड़ा भ्रष्टाचार खुल सकता है ।
ग्रामीणों का आरोप ये भी है कि जो लोग परदेश में कमा रहे हैं उनके जॉब कार्ड पर दिहाड़ी चढ़ाकर उनके खातों में भुगतान किया गया है ।
आरोप है कि हैंडपंप मरम्मत , रिबोर ,और स्ट्रीट लाइट स्थापना के नाम पर फर्जी तरीके से भुगतान करवाए गए हैं ।
कई ऐसे स्थान हैं जहां हैंडपम ही नहीं है लेकिन रिबोर के नाम पर पैसा निकल चुका है ।ऐसा ही एक नाम है ग्राम प्रधान के देवर चंद्रशेखर का जिनके नाम पर रिबोर का भुगतान तो करवा लिया गया लेकिन हैंडपंप का कहीं अता पता नहीं है ।
फिलहाल ग्रामीणों ने पूरे प्रकरण की स.शपथ  शिकायत जिलाधिकारी से करके उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।