अस्पताल के बगल में बनी दुकान पर चोरों ने बोला धाबा

अस्पताल के बगल में बनी दुकान पर चोरों ने बोला धाबा

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


हरचंदपुर- रायबरेली-थाना क्षेत्र के सरकारी अस्पताल के बाहर एक होटल में चोरों ने धावा बोलकर हजारों रुपए का सामान पार कर दिया। सुबह जब दुकान मालिक को जानकारी हुई तो उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। पूरा मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर का है, जहां पर नितिन कश्यप निवासी पारा ने होटल खोल रखा था। शाम को नितिन अपनी दुकान बंद करके घर चला गया सुबह 7 बजे जब दुकान पहुंचा तो लकड़ी की गुमटी तोड़कर दुकान में रखा दो भठ्ठी, एक बड़ा सिलेंडर, तीन भगोना, दो कढ़ाई, 1 फ्राईदान, काउंटर तीन रिफाइंड व एक हजार रुपए इत्यादि सामान अज्ञात चोर उठा ले गए पीड़ित नितिन ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जाच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष हरिकेश सिंह ने बताया कि मामला जानकारी में आया है जांच कराई जा रही है।