रायबरेली-खेत में किसान को हमलावरों ने लाठी-डंडों से पीटा, चैन लूटी, ₹10,000 नकद भी छीने

रायबरेली-खेत में किसान को हमलावरों ने लाठी-डंडों से पीटा, चैन लूटी, ₹10,000 नकद भी छीने

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


महाराजगंज-रायबरेली- थाना क्षेत्र में एक किसान पर हमला कर उससे सोने की चैन और नकदी लूट ली गई। घटना 3 जनवरी 2026 को सुबह 9 बजे हुई, जब किसान अपने खेत में काम कर रहा था। पीड़ित किसान अभय प्रताप सिंह पुत्र नरसिंह बहादुर सिंह निवासी ग्राम कोटवा मोहम्मदाबाद ने बताया कि वह अपने गेहूं के खेत में खाद डाल रहा था। तभी महेंद्र प्रताप सिंह पुत्र रुद्र प्रताप सिंह, शुभम सिंह, अमन सिंह और दो अज्ञात व्यक्ति लाठी-डंडों से लैस होकर वहां आ गए। हमलावरों ने अभय प्रताप सिंह पर एक साथ हमला कर दिया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते, उन्हें जमीन पर गिरा दिया गया और बेरहमी से पीटा गया। इस हमले में उनके हाथ-पैरों में गंभीर चोटें आई हैं।पीड़ित के अनुसार, हमलावर उनके गले से लगभग 10 ग्राम की सोने की चैन छीनकर ले गए। इसके अलावा, उनकी जेब में रखे 10,000 रुपये नकद भी निकाल लिए गए। घटना को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए।पुलिस पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। थाना प्रभारी जगदीश यादव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है।