रायबरेली पुलिस व बदमाशो में मुठभेड़ ,हत्याकांड के 2 आरोपियों के पैर में लगी गोली, चार गिरफ्तार

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। दरअसल नरसवा गांव में किराना व्यवसायी के घर लूट के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ में चार डकैतों को गिरफ्तार किया है।मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
बीती रविवार बीती रात डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के नरसवा गांव की रहने वाली 55 साल के उमाशंकर घर के अंदर बदमाशों के द्वारा लूटपाट के बाद हत्या कर दी थी। मामला डकैती का होने के चलते पुलिस की पांच टीमें आरोपियों को पकड़ने में जुट गईं। इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी की। बीती रात डलमऊ कस्बे में कान्हा गौशाला के पीछे एसओजी, सर्विलांस और थाना डलमऊ पुलिस की टीमों में डकैतों काके घेर लिया। पुलिस को देखकर डकैतों ने पुलिस पर फायर कर दिया। बचाव में पुलिस ने भी गोली चलाई। दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान तानसेन उम्र 22 वर्ष पुत्र महारथी चौहान निवासी ग्राम भीरा गोविंदपुर थाना लालगंज, शंकर चौहान (उम्र 50 वर्ष) निवासी नदीपुर थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात, मुकेश कुमार (उम्र30 वर्ष) पुत्र सरदार सिंह लोधी ग्राम थाना पुरवा थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात व मनोज कुमार (उम्र 30 वर्ष) पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम थाना पुरवा थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात के रूप में हुई है। हालांकि दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। तानसेन व शंकर चौहान के दाहिने पैर में गोली लगी है। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास से दो तमंचा, कारतूस, पिकअप वाहन, और 45360 रुपये नकद मिले हैं। एसपी डॉ यशवीर सिंह का कहना है कि मामले डकैती का मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार आरोपियों की तलाश में टीमें लगी हैं।



