रायबरेली - जमीनी विवाद को लेकर चले लाठी डंडे, वीडियो हुआ वायरल

रायबरेली - जमीनी विवाद को लेकर चले लाठी डंडे, वीडियो हुआ वायरल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

चंदापुर रायबरेली- थाना क्षेत्र मे में ज़मीनी विवाद को लेकर दबंगों ने दलित बिरादरी के लोगों को लाठी डंडे और धारदार हथियार से ज़ख़्मी कर दिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मामला चंदापुर थाना इलाके के मऊगर्वी गांव का है। यहाँ के रहने वाले दलित राजकुमार धोबी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उनके घर के सामने पड़ी पुश्तैनी ज़मीन पर पडोसी अजीत पाण्डेय कब्ज़ा करना चाहता है। इस मामले मे थाने पर पूर्व में समझौता हुआ था कि राजस्व टीम के जरिये जब तक कोई समाधान नही किया जाता यहाँ कोई अपना दावा नही करेगा। दलित पक्ष के अनुसार समझौते को तोड़ते हुए दूसरे पक्ष ने इस ज़मीन पर एक दिन पहले जानवर का खूंटा गाड़ दिया। दलित पक्ष का आरोप है कि मना करने पर विपक्षी के दर्जनों लोगों ने उन पर हमला करते हुए लाठी डंडो से पीट पीट कर अधमरा कर दिया। पुलिस ने दलित पक्ष की तहरीर पर अजीत पाण्डेय समेत चार नामज़द व पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।