रायबरेली-सवारी बैठाने को लेकर दो टेंपो चालकों में हुई मारपीट एक घायल, पुलिस से की गई शिकायत

रायबरेली-सवारी बैठाने को लेकर दो टेंपो चालकों में हुई मारपीट एक घायल, पुलिस से की गई शिकायत

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट:-ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647



बछरावा-रायबरेली- टेंपो स्टैंड पर दो रिक्शा चालकों में मारपीट हो गई। मारपीट में एक रिक्शा चालक घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया और पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। 1 जनवरी बृहस्पतिवार रात्रि 8 बजे के आसपास पीड़ित ई रिक्शा चालक के द्वारा थाने में तहरीर के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई गई है। मारपीट की घटना शाम 4:00 बजे के आसपास की बताई गई है। कस्बे में डिग्री कॉलेज के सामने मौजूद टैक्सी स्टैंड पर दो ई रिक्शा चालक सवारी बैठाने को लेकर आपस में भिड़ गए। दोनों में गाली गलौज करते हुए मारपीट होने लगी। जानकारी प्राप्त हुई है घायल बैटरी रिक्शा चालक अर्जुन सोनी पुत्र सुशील कुमार निवासी ग्राम राजामऊ रिक्शा में अपनी सवारी को बैठा रहा था। तभी दूसरा ई रिक्शा चालक बउवा शुक्ला पुत्र प्रेम शंकर निवासी ग्राम राजामऊ पीछे से आकर सुशील कुमार को गाली गलौज देते हुए मारपीट आमादा हो गया। उक्त रिक्शा चालक जब तक कुछ समझ पाता, तब तक उसके ऊपर लाठी डंडे से वार कर दिया गया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। टैक्सी स्टैंड पर मौजूद अन्य लोगों के द्वारा घायल अवस्था में रिक्शा चालक को बछरावां सीएचसी पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज किया गया है। इलाज के उपरांत पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।