रायबरेली-गलत काम करने के लिए दबाव डालते है खंड विकास अधिकारी,,,,,,?

रायबरेली-गलत काम करने के लिए दबाव डालते है खंड विकास अधिकारी,,,,,,?

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 


-बीडीओ द्वारा नोटिस देने पर कंप्यूटर आपरेटर ने लगाए गंभीर आरोप 

ऊंचाहार-रायबरेली, विकास खंड कार्यालय में चल रही मनमानी और आपसी खींचतान का मामला सामने आया है । कार्य में शिथिलता का नोटिस मिलने के बाद मनरेगा के आपरेटर ने खंड विकास अधिकारी की पूरी पोल खोल दी है । उसने बीडीओ पर गलत काम करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है ।
     ऊंचाहार ब्लाक मुख्यालय में तैनात मनरेगा के कंप्यूटर आपरेटर सलाउद्दीन  को बीडीओ ने एक नोटिस भेजकर आरोप लगाया था कि वह कार्यालय में विलम्ब से आते हैं और जल्दी चले जाते हैं। मनरेगा का कार्य भी ठीक से नहीं करते । यही नहीं बात करने पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं । बीडीओ ने उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की भी धमकी दी थी । इस नोटिस के मिलने के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर ने बीडीओ की पूरी पोल खोलकर रख दी है । आपरेटर का आरोप है कि खंड विकास अधिकारी उससे गलत ढंग से काम करवाना चाहते हैं , जो नियम विरुद्ध है । मैं अपना काम पूरी ईमानदारी और लगन के साथ करता हूं , किंतु किसी भी ऐसे काम को नहीं करता जिसमें भ्रष्टाचार की बू आती हो । इसी लिए बीडीओ द्वारा उन्हें नोटिस देकर प्रताड़ित किया जा रहा है । दूसरी ओर बीडीओ कामरान नेमानी ने बताया कि कार्य में लापरवाही के कारण उन्हें नोटिस दी गई है । मामला परिवार जैसा है , मिल बैठकर मामले को सुलझा लिया जाएगा ।