रायबरेली-सार्वजनिक मार्ग पर कब्जा कर रहे भूमाफिया , पैमाईश की हुई मांग,,,

रायबरेली-सार्वजनिक मार्ग पर कब्जा कर रहे भूमाफिया , पैमाईश की हुई मांग,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -गांव के लोगों के आवागमन के लिए सुरक्षित चकरोड पर भू माफिया कब्जा कर रहे है । जिससे गांव का आवागमन प्रभावित है । ग्रामीण ने शिकायती पत्र देकर चकरोड की पैमाईश कराए जाने की मांग की है ।
       मामला क्षेत्र के गांव पूरे राम जियावन मजरे सावापुर नेवादा का है । यहां के रहने वाले मनीष शुक्ल उर्फ मोनू का कहना है कि उनके गांव के आवागमन के लिए एक चकरोड है । जिससे पूरा गांव आवागमन करता है । पिछले साल बरसात में चकरोड की मिट्टी बह गई है । जिसकी अभी तक मरम्मत नहीं कराई गई । जिसका फायदा उठाकर कुछ भू माफिया सार्वजनिक चकरोड पर कब्जा करके उसे नष्ट कर रहे है । जिससे पूरे गांव का आवागमन प्रभावित है । उन्होंने इस बारे में एसडीएम को शिकायती पत्र देकर क्षेत्रीय लेखपाल से चकरोड की नाम कराकर उसे सुरक्षित कराए जाने की मांग की है ।