रायबरेली- मार्ग दुर्घटना में एक की मौत तीन घायल, रेफर

रायबरेली- मार्ग दुर्घटना में एक की मौत तीन घायल, रेफर

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली-शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर सवैया तिराहे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। संगम स्नान के लिए जा रही इनोवा कार सड़क पर पड़े मृत मवेशी से बचने के प्रयास में अनियंत्रित होकर एक लोडर से टकरा गई।
दुर्घटना में कार सवार लखीमपुर खीरी जिले के पलिया थाना क्षेत्र के पालपुर ढाका निवासी सर्वेश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में तीन अन्य यात्री उत्तम, दिलीप और गावस्कर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया पुलिस मामले की जांच कर रही है। आवश्यक कार्रवाई कि जाएगी।