रायबरेली- ग्राम सभा आईमाजहानिया में बिजली का टूटकर गिरा जिम्मेदार बेखबर

रायबरेली- ग्राम सभा आईमाजहानिया में बिजली का टूटकर गिरा जिम्मेदार बेखबर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली-ग्राम सभा आईमाजहानिया मे उस समय बड़ा हादसा होने से बच गया। जब बिजली का तार बीच सड़क पर कट कर गिरा ग्रामीणों की मानें तो यह समस्या एक साल से चल रही है विद्युत विभाग इस बात को अनदेखी करता चला जा रहा है किसी भी बड़े हादसे के लिए ग्रामीण बताते हैं कि शासन-प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा कई शिकायतें की जा चुकी है कोई सुनवाई नहीं हो रही है बिजली का तार अभी भी सड़क पर गिरा पड़ा हुआ है जिस पर लाइन चालू है सुबह से ग्रामीण लोग इंतजार कर रहे हैं कोई देखने तक नहीं आया ग्रामीण बताते हैं कि अगर यह लाइन सही नहीं हो सकती तो ट्रांसफार्मर और तार सरकार को खुलवा लेना चाहिए ताकि ग्रामीण किसी भी तरह की  अनहोनी और हादसे से बच सकें।