रायबरेली-दिहाड़ी मजदूर का शव पहुंचने से पहले परिजनों का हंगामा ,पुलिस के छूटे पसीने

रायबरेली-दिहाड़ी मजदूर का शव पहुंचने से पहले परिजनों का हंगामा ,पुलिस के छूटे पसीने

-:विज्ञापन:-


  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -निर्माणाधीन मकान में काम करते समय दिहाड़ी मजदूर अनूप कुमार की हुई संदिग्ध मौत के मामले में पोस्टमार्टम के बाद उसका शव घर पहुंचने से पहले ही परिजनों ने हंगामा काटना शुरु कर दिया ।जिससे प्रशासन के पसीने छूट गए हैं। शव को जगतपुर थाना क्षेत्र के पास रोक दिया गया है और पुलिस परिजनों को समझा बुझा रही ।
        ज्ञात हो कि शुक्रवार को नगर से जुड़े गांव हसनगंज निवासी दिहाड़ी मजदूर अनूप कुमार की एक निर्माणाधीन मकान में काम करते समय संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी ।उसे दो लोग लेकर अस्पताल पहुंचे थे और छोड़कर भाग गए थे। इस मामले में उसकी पत्नी ने पिता पुत्र के विरुद्ध प्राथमिक  दर्ज कराई थी। आरोप है कि यह दोनों उसे बुलाकर ले गए थे। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इससे पहले की शव उसके पैतृक गांव पहुंचता। उसके पहले ही परिजनों ने हंगामा काटना शुरु कर दिया। परिजनों और ग्रामीणों का हंगामा  देखकर पुलिस ने शव को जगतपुर के पास रोक दिया ।परिजनों का आरोप है कि शव उन्हें सौंपा नहीं जा रहा है और पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। परिजनों का यह भी कहना है कि आरोपितों की गिरफ्तारी होने तक वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे ।गांव पहुंची पुलिस परिजनों को समझा बुझा रही है।