रायबरेली-दहशत से निपटने के लिए प्रधान ने गांव में कराई प्रकाश व्यवस्था

रायबरेली-दहशत से निपटने के लिए प्रधान ने गांव में कराई प्रकाश व्यवस्था
रायबरेली-दहशत से निपटने के लिए प्रधान ने गांव में कराई प्रकाश व्यवस्था

-:विज्ञापन:-




   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -गांव गांव इस समय ड्रोन और चोरों की दहशत है , जिसे देखते हुए क्षेत्र के खोजनपुर गांव के प्रधान ने गांव के हर गली कूचे में प्रकाश की व्यवस्था कराई है और ग्रामीणों से अफवाहों पर ध्यान न देने तथा सतर्क रहने की अपील की है ।

    गांव की महिला प्रधान राची गुप्ता के प्रतिनिधि सुधीर गुप्ता ने पूरी ग्राम पंचायत के हर पुरवे में बिजली के खंभे पर स्ट्रीट लाइट लगवाई है । जिसमें कुछ पुरानी स्ट्रीट लाइट को मरम्मत करके उन्हें ठीक किया गया है । उन्होंने बताया कि अब रात में गांव की हर गली रोशन रहेगी , जिससे गांव के रास्ते से निकलने वाला हर व्यक्ति दूर से नजर आ जाएगा । इससे लोग पहचान लेंगे कि ये व्यक्ति गांव का है या बाहरी है । उन्होंने बताया कि इसी के साथ गांव में जागरूकता भी कराई गई की किसी अफवाह के चक्कर में न पड़ें और सतर्क रहें । उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि गांव में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो उसके साथ मारपीट न करें , उसे रोक लें और इसकी सूचना स्थानीय कोतवाली को या उन्हें दें । प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि गांव में पूरी तरह प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है ।