रायबरेली-संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला किशोर

रायबरेली-संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला किशोर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

कक्षा आठ के छात्र की रविवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव फंदे से लटकता पाया गया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। छात्र ने खुदकुशी की या फिर उसकी मौत की वजह कुछ और है, इसकी जांच पुलिस कर रही है।

जगतपुर थाना क्षेत्र के सेमान सिंह का पुरवा निवासी सुजल (13) पुत्र उमेश निमिषा काॅन्वेंट पब्लिक स्कूल मटका सलोन में कक्षा आठ का छात्र था। सुजल के पिता इसी स्कूल में शिक्षक हैं। रविवार शाम पांच बजे घर पर कोई नहीं था। पिता कोचिंग पढ़ाने के लिए जगतपुर गए थे, जबकि मां फैले गेहूं को एकत्र करने गई थीं। बहन भी घर पर नहीं थीं।

मां के मुताबिक वह छत से नीचे आई तो देखा कि घर की छत पर टिनशेड की पाइप से साड़ी के सहारे बेटे सुजल का शव लटक रहा है। दोनों पैर जमीन पर छू रहे थे। इकलौते बेटे की मौत से मां रीता दहाड़े मारकर रोने लगी। बेटे की मौत की जानकारी पर कोचिंग पढ़ाने जगतपुर गए पिता घर आए। मां, पिता के अलावा बहन सौम्या के आंसू नहीं थम रहे हैं। जिस तरह छात्र का शव फंदे से लटकता पाया गया है, उस पर लोग सवाल खड़े हो रहे हैं।

थाना प्रभारी अजय कुमार राय ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले में कार्रवाई होगी। छात्र के किसी बात को लेकर खुदकुशी करने का अंदेशा जताया जा रहा है।