रायबरेली-बिजली करंट की चपेट में आकर झुलसी महिला , सीएचसी में भर्ती

रायबरेली-बिजली करंट की चपेट में आकर झुलसी महिला , सीएचसी में भर्ती

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - खेत में धान की रोपाई करने जा रही महिला दूसरे खेत में लगे झटका मसीन की चपेट में आकर करंट से झुलस गई है । उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है ।
    यह हादसा गुरुवार की सुबह हुआ है । क्षेत्र के गांव बटौवापुर मजरे कोटिया चित्रा निवासिनी महिला उर्मिला देवी गुरुवार की सुबह खेत में धान की रोपाई करने जा रही थी । रास्ते में गांव के किसान ने अपने खेत में मवेशियों से बचाव के लिए झटका मसीन लगा रखा था । जिसे बिजली लाइन से जोड़ा गया था और उसमें विद्युत करंट प्रवाहित हो रहा था । महिला इसी करंट की चपेट में आ गई । जिससे वह झुलस गई । आसपास के किसानों ने महिला को दौड़कर उठाया और उसे तत्काल सीएचसी पहुंचाया । जहां महिला का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है ।