रायबरेली-लालचंद स्वर्णकार मेधा सम्मान के रूप में किया गया कार्यकम

रायबरेली-लालचंद स्वर्णकार मेधा सम्मान के रूप में किया गया कार्यकम

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-लालचंद स्वर्णकार मेधा सम्मान के रूप में इस वर्ष से राना बेनी माधव बक्स सिंह स्मारक समिति जनपद की एक मेधा को ₹11000 की छात्रवृति प्रदान करेगी। उक्त निर्णय समिति की रविवार को संपन्न हुई बैठक में लिया गया। इस वर्ष का राना बेनी माधव बक्स सिंह सम्मान वीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर नवीन सिंह को प्रदान किया जाएगा। शिव बहादुर सिंह भदोरिया स्मृति सम्मान वरिष्ठ साहित्यकार डॉ गुलाब सिंह को दिया जाएगा, वहीं दिलीप सिंह स्मृति पत्रकारिता सम्मान वरिष्ठ पत्रकार डाक्टर रहीस सिंह एवं वीरा पासी सामाजिक सेवा सम्मान चंद्रशेखर शुक्ला को प्रदान किया जाएगा। उक्त जानकारी समिति के  अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने दी। अध्यक्ष ने बताया कि समिति के सदस्यों के प्रयास एवं मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में प्रस्तावित राना बेनी माधव बक्स सिंह स्मृति प्रेक्षागृह एवं पुस्तकालय का भूमि पूजन भी 24 अगस्त को संपन्न होगा बैठक में सचिव ने वर्ष 2022 /23 की आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया । संयोजक ने बताया कि इस वर्ष अवध केसरी राना बेनीमाधव बक्स सिंह  की जयंती के अवसर पर  12 अगस्त को चित्रकला प्रतियोगिता 15 अगस्त फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता,  19 अगस्त को आई एम ए के सहयोग से शंकरपुर में स्वास्थ्य शिविर, 23 अगस्त को विशाल रक्तदान शिविर, 23 अगस्त को ही सायंकाल दीपदान एवं पुष्पांजलि तथा 24 अगस्त को भाव समर्पण समारोह, अखिल भारतीय सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर संरक्षक अशोक सिंह, कौशलेंद्र सिंह, हरिहर सिंह उपाध्यक्ष शिवकुमार सिंह, रविंद्र सिंह, राकेश भदौरिया, महेंद्र अग्रवाल, एसपी सिंह, राजा हर्षेंद्र सिंह, डा रवि प्रताप सिंह, सीबी सिंह राठौर, उमाकांत तिवारी, रामकिशन पटेल, रामसेवक चौधरी, संजय शुक्ला, सूरज शुक्ला,सूर्य कुमार बाजपेई, जय सिंह सेंगर, बबलू केसरिया, रामबरन सिंह, विनय भदोरिया, सुनील सिंह भदोरिया, सत्येंद्र सिंह, मदन सिंह चौहान, राजन कछवाह, आरबी सिंह, रमेश सिंह, नागेंद्र बहादुर सिंह,लखन सिंह, महानंद चौधरी,नरेंद्र फौजी, धर्मेंद्र फौजी,राजू राठौर, अजीत सिंह, शिवम सिंह, धनंजय सिंह, बलवीर सिंह, जीतेंद्र सिंह, विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।