रायबरेली-भारतीय करेंसी की जाली करेंसी के कुल 99500 रुपयों के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार*

रायबरेली-भारतीय करेंसी की जाली करेंसी के कुल 99500 रुपयों के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*लालगंज पुलिस ने अभियुक्तों को बाल्हेश्वर मंदिर के पास से किया गिरफ्तार*

*गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध संबंधित धाराओं में दर्ज किया गया मामला*



लालगंज-रायबरेली-मंगलवार को लालगंज पुलिस ने भारतीय करेंसी की जाली करेंसी के कुल 99500 रुपये के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है!जानकारी के मुताबिक मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित बालेश्वर मंदिर के पास से अभियुक्त पीयूष वर्मा पुत्र स्वर्गीय सुरेश कुमार निवासी ग्राम नौरंग सिंह का पुरवा थाना लालगंज व विशाल रावत पुत्र राजेश कुमार निवासी आफता नगर मुराई बाग थाना डलमऊ के कब्जे से भारतीय करेंसी की जाली करेंसी 2000 रुपये के कुल 38 नोट व भारतीय करेंसी की जाली करेंसी 100 रुपये के कुल 235 नोट,नोट छापने का कलर प्रिंटर,कटर,स्केल,सीसा,106 कागज पर प्रिंट 100 रुपये के नोट एक तरफ से कुल भारतीय जाली करेंसी 99500 रुपये जाली नोट छापने के लिए कुल 90 कागज एक 2000 रुपये का असली नोट एक 100 रुपये का असली नोट व दो अदद मोबाइल बरामद कर गिरफ्तारी की गई! जिसके संबंध में स्थानीय थाने पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है!वहीं अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह,निरीक्षक पंकज कुमार त्यागी,उप निरीक्षक राजेश कुमार यादव,देविस चौधरी,मोहित कुमार,आरक्षी आकाश कुमार, नितिन परमार,मनीष कुमार व आरक्षी उमेश कुमार थाना लालगंज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई!