रायबरेली-जीविका के साथ साथ जीवन देते हैं पौधे - रंजना चौधरी

रायबरेली-जीविका के साथ साथ जीवन देते हैं पौधे - रंजना चौधरी

-:विज्ञापन:-




 रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली - जीविका के साथ-साथ पौधे जीवन देते हैं, क्योंकि वे हमें भोजन, हवा, पानी, आश्रय और अन्य आवश्यक वस्तुएं प्रदान करते हैं, जो हमारे जीवन को संभव बनाते हैं। यह विचार जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ने बुधवार को क्षेत्र के उमरन मठ में वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत आयोजित पौध रोपण  समारोह में व्यक्त किए।
    इस कार्यक्रम में मोहानी , जामुन , कनजी  प्रजाति के पौधे रोपे गए । जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि पौधे प्राथमिक उत्पादक होने के नाते, प्रकाश संश्लेषण के माध्यम से सूर्य के प्रकाश, पानी और कार्बन डाइऑक्साइड का उपयोग करके ऑक्सीजन और शर्करा का उत्पादन करते हैं, जो हमारे और अन्य जीवों के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि  विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में पौधों के महत्व को अधिक समझा जाता है और पौधों को उगाने, उनकी देखभाल करने और उनका उपयोग करने में ग्रामीण सक्रिय भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में न तो पौध रोपड़ के लिए जमीन है और न ही शहरी लोगों के पास इस पुनीत कार्य के लिए समय है , इसलिए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की अधिक जिम्मेदारी बनती है कि वो अधिक से अधिक पौध रोपड़ करें । इस मौके पर प्रमुख रूप से  उपप्रभागीय वनाधिकारी  मयंक अग्रवाल, रेंज ऑफिसर  रविशंकर, सेक्शन अधिकारी प्रदीप सिंह, बीट प्रभारी अखिलेश यादव, ग्राम वासी पन्नू सिंह, जगदीश,आदि उपस्थित रहे।