रायबरेली-सरकारी बंटवारे के बाद पत्थर उखाड़ कर फेंकने का आरोप

रायबरेली-सरकारी बंटवारे के बाद पत्थर उखाड़ कर फेंकने का आरोप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली- रामसांडा निवासी युवक ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर गांव के चार लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने तथा जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाया है।
      गांव निवासी श्याम चौरसिया का कहना है कि कुछ समय पहले उन्होंने हरिश्चंद्र व फूलचंद, ज्योति प्रसाद से जमीन खरीदी थी। जिसका एसडीएम कोर्ट से सरकारी तौर पर बटवारा भी हो चुका है। पैमाइश के बाद राजस्व टीम द्वारा उपभोग का चिंहांकन करते हुए पथरगड़ी भी की गई। परंतु इन्हीं के परिवारजनों द्वारा उक्त पत्थर को उखाड़ कर फेंक दिया गया। पीड़ित जब फिर से पत्थर गाड़ने गया तो सभी लोग मिलकर झगड़े पर आमादा हो गए। उप जिलाधिकारी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि पीड़ित को कब्जा दिलाने को लेकर निर्देशित किया गया है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि मामले में मौके की जांच करा कर न्यायोचित कार्यवाही की जाएगी।