रायबरेली-अब एनटीपीसी की 500 मेगावाट क्षमता की यूनिट में आई खराबी , उत्पादन ठप

रायबरेली-अब एनटीपीसी की 500 मेगावाट क्षमता की यूनिट में आई खराबी , उत्पादन ठप
रायबरेली-अब एनटीपीसी की 500 मेगावाट क्षमता की यूनिट में आई खराबी , उत्पादन ठप

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में  दो दिन पहले 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट में खराबी के बाद चलाया गया था । अब 500 मेगावाट क्षमता की यूनिट संख्या 6 में खराबी आ गई है । जिससे इसका उत्पादन ठप हो गया है ।
        एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना की सबसे बड़ी यूनिट में खराबी आ गई है । जिससे 500 मेगावाट का उत्पादन ठप हो गया है । बताया जाता है कि यूनिट संख्या 6 के ब्वायलर ट्यूब के गैस रिसाव हो रहा था । जिसके कारण इस यूनिट को बंद करना पड़ा है । इसी के साथ ऊंचाहार परियोजना का कुल उत्पादन 1550मेगावाट से घटकर 1050 मेगावाट रह गया है । ज्ञात हो कि 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट संख्या 2 में भी यही खराबी थी । जिसमें पांच दिन तक मरम्मत का काम किया गया था , और दो दिन पहले ही इसे चालू किया गया था ।