रायबरेली-एक युवक ने पड़ोसी गाँव के एक ही परिवार के लोगों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

रायबरेली-एक युवक ने पड़ोसी गाँव के एक ही परिवार के लोगों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली-क्षेत्र के एक युवक ने पड़ोसी गाँव के एक ही परिवाद के लोगों पर उसी प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि वह युवक का घर घेरकर उसे मारपीट की धमकी देते हैं। 
         मामला कोतवाली क्षेत्र के बटऊवापुर मजरे कोटिया चित्रा गाँव का है। गांव के विकास यादव ने बताया कि वह गुजरात प्रान्त के वलसाड़ शहर के एक कम्पनी में नौकरी करता है। 15 दिन पूर्व पड़ोसी गाँव छेदी का पुरवा निवासी दो युवक ने उससे काम पर लगवाने का अनुनय विनय किया। उनके अनुनय विनय स्वीकार करके उन्हें अपने भाई के पास वलसाड़ भेज दिया  किन्तु छह दिन कार्य करने के बाद एक युवक कमरे में रखा दूसरे का मोबाईल फोन लेकर फरार हो गया। वह घर भी नहीं लौटा। इस बात को लेकर फरार युवक के परिजन विकास को मारपीट की धमकी देकर प्रताड़ित कर रहे हैं। पीड़ित विकास ने शनिवार को मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। 
कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।