रायबरेली-50 मीटर दूर गड्ढे में मिली युवती की लाश; पुलिस कर रही जांच

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली में शनिवार की सुबह घर से 50 मीटर दूर युवती का शव गड्डे में पड़ा मिला। खबर मिली तो घर में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।
ग्रामीण परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे। यूपी के रायबरेली में शनिवार की सुबह घर से 50 मीटर दूर युवती का शव गड्डे में पड़ा मिला।
घटना गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के पूरे लालू मजरे सतांव गांव की है। गांव के गन्ना कांटा मैदान निवासी राजू पासी ने बताया कि शुक्रवार शाम वह परिवार के लोगों के साथ खाना खाने के बाद अपने-अपने बिस्तर पर सोने चले गए। सुबह नींद खुली तो बड़ी बेटी शिवानी (19) घर में नहीं दिखी। इसके बाद घरवालों ने उसे ढूंढना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद घर से करीब 50 मीटर दूर शिव प्रसाद के घर के बगल में उसका शव पड़ा मिला।
खबर फैली तो मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



