रायबरेली-कांवड़ यात्रा की तैयारी मुकम्मल , गोकना घाट से भरेंगे जल,,,

रायबरेली-कांवड़ यात्रा की तैयारी मुकम्मल , गोकना घाट से भरेंगे जल,,,

-:विज्ञापन:-



 रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -जिलाधिकारी  एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक  के मार्गदर्शन में  उप जिलाधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव ,  सी ओअरुण कुमार नोहर  ,खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह ,प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार  के प्रबंधन में गोकर्ण तीर्थ गोकना घाट कांवर यात्रा मेला आज से प्रारंभ हो गया। जिसमें लगभग सभी व्यवस्थाएं पूर्ण होने लगी जिसमें प्रकाश व्यवस्था नव नाविक गोताखोर बेरी कटिंग की व्यवस्था शौचालय की व्यवस्था के जल की व्यवस्था स्वास्थ्य चिकित्सा व्यवस्था खोया पाया केंद्र की व्यवस्था सड़क व्यवस्था पर्यटन विभाग द्वारा बने घाट की व्यवस्था,गड्ढों के मरम्मत व मिटटी भराई की व्यवस्था सफाई कर्मी हुआ पुलिस बल मुस्तजी से मजबूत मौजूद है मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के सचिव पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि आज समस्त व्यवस्थाओं के पूर्ण होने के साथ साथ सैकड़ो कांवरिया गोकर्ण घाट से अपने-अपने  गांव के मंदिरों, घुइसरनाथ सहितअनेकों देवस्थानों के लिए जल भरकर प्रस्थान कर रहे हैं उक्त अवसर पर प्रधान प्रतिनिधित्व बृजेश यादव, सब इंस्पेक्टर कमल सिंह, राजस्व निरीक्षक चंद्र कुमार दीक्षित ,क्षेत्रीय लेखपाल पंकज वर्मा सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।