रायबरेली-निरंजनपुर मजरे खुर्रमपुर में बुधवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला जाने क्या,,,,?

रायबरेली-निरंजनपुर मजरे खुर्रमपुर में बुधवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला जाने क्या,,,,?

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली- स्थित गांव निरंजनपुर मजरे खुर्रमपुर में बुधवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां दो सांप एक-दूसरे से लिपटे हुए दिखाई दिए। इस दृश्य को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
गांव से गुजर रहे लोगों ने जब दो बड़े सांपों को आपस में लिपटे देखा, तो उन्होंने इस दृश्य का वीडियो बनाया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों सांप एक-दूसरे के साथ अलटते-पलटते हुए अठखेलियां कर रहे हैं।
गांव के बुजुर्गों के अनुसार, सावन के महीने या इसके आसपास माह में सांपों का इस तरह आपस में लिपटना एक विशेष दृश्य होता है। आमतौर पर यह जंगलों में देखा जाता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, सांपों का इस तरह लिपटना उनका आलिंगन माना जाता है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों में इस अनोखे दृश्य को लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही है।