रायबरेली-नाड़ी परीक्षा से प्रकृति परीक्षण एवं इलाज करते हुए एम्स के आयुष चिकित्साधिकारी डॉ एच के पारीक।

रायबरेली-नाड़ी परीक्षा से प्रकृति परीक्षण एवं इलाज करते हुए एम्स के आयुष चिकित्साधिकारी डॉ एच के पारीक।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

•सौ दिन मे देखे 3500 मरीज-
• आयुर्वेद की पंचगव्य चिकित्सा रही आधार

एम्स रायबरेली के आयुर्वेद विभाग (आयुष) ने एक और नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए अपनी ओपीडी सेवा शुरू होने के प्रथम शुरूआती 100 दिन पुरे होने तक साढ़े तीन हजार मरीजो को चिकित्सा परामर्श दिया है| एम्स के आयुष चिकित्साधिकारी डॉ एच के पारीक ने दावा करते हुए कहा कि आयुर्वेद की एकल ओपीडी स्तर पर प्रथम 100 दिनों मे  इतनी तेजी से इतनी संख्या मे मरीजो को परामर्श देने वाला संभवत देश का प्रथम संस्थान बन गया है| गौर तलब है कि सभी सत प्रतिसत मरीजो को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से आयुर्वेद की पंचगव्य चिकित्सा  से उपचार परामर्श दिया गया है|
ओपीडी मे सर्वाधिक चर्मरोग, पेट के रोग, साँस के रोगी,जोड़ो के दर्द, मधुमेह के रोगीयो की संख्या सर्वाधिक  रही| इसके अलावा केंसर , लीवर सिरोसिस , किडनी रोग, ऑटो इम्यून हीमोलाइटिक एनिमिया, टी. बी., कुष्ट, फायलेरिया, थायराइड, हृदय रोग के मरीजो को भी सफल एवं उचित परामर्श दिया जा चुका है|