रायबरेली-जहरीले जंतु के काटने से बुजुर्ग किसान की मौत,,,,

रायबरेली-जहरीले जंतु के काटने से बुजुर्ग किसान की मौत,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-खेतों में काम करते वक्त बुजुर्ग किसान को इसे जहरीले जंतु ने काट लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन सीएचसी ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
      हरिहर पुर मजरे निगोहां निवासी बुजुर्ग किसान श्रीराम शुक्रवार की सुबह खेतों में काम कर रहा था। तभी उसे किसी जहरीले जंतु ने काट लिया। जिसके बाद बुजुर्ग किसान की तबीयत बिगड़ने लगी। और वह खेतों में ही गिर कर बेहोश हो गया। सूचना पर आनन-फानन में परिजन उसे सीएचसी ले आए। सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि जहरीले जंतु के काटने की वजह से बुजुर्ग की मौत हुई है। प्रभारी इंस्पेक्टर आदर्श सिंह ने बताया कि मेमो के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।