कल से शुरू हो जाएगा विधानमंडल का मॉनसून सत्र,विपक्ष के हमलों का जवाब देने की रणनीति बनाएगी बीजेपी

भाजपा विधानमंडल दल की बैठक आज शाम 6 बजे लोक भवन में आयोजित होगी। 7 अगस्त से शुरू हो रहे विधानमंडल के मॉनसून सत्र के पहले भाजपा विधानमंडल दल की बैठक कर रही है। BJP मॉनसून सत्र में विपक्ष को घेरने की योजना बना रही है। विपक्ष इस बार BJP को महँगाई बेरोज़गारी और क़ानून व्यवस्था पर घेरने के मूड में है।
बैठक में पार्टी के दोनों सदनों की रणनीति तय करने का काम करेगी। बैठक में विपक्ष के हमलों का जवाब देने की रणनीति बनायी जाएगी। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ,डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ,डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्या, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह मौजूद रहेंगे।



