रायबरेली-बाइक सवार युवकों को डंपर ने मारी टक्कर , एक की मौत , दो घायल

रायबरेली-बाइक सवार युवकों को डंपर ने मारी टक्कर , एक की मौत , दो घायल

-:विज्ञापन:-




 रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेल-डम्पर की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है और छानबीन शुरू कर दी है।
पूरे किशुनी मजरे अरखा गाँव निवासी अमरजीत 18 वर्ष, गाँव के ही अखिलेश 18 वर्ष व विशाल 18 वर्ष के साथ सोमवार को अपनी बुआ के घर पट्टी रहस कैथवल गाँव गया हुआ था।शाम को वापस लौटते समय बसिया की बाग गाँव के पास बाइक की डम्पर से टक्कर हो गई, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में चली गई, घटना में तीनों युवक घायल हो गये,वहां से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां अमरजीत को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।जबकि दो अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है।
घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।
कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है, तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।