पैर की जगह मरीज के पेट का ऑपरेशन करने का लगा आरोप

पैर की जगह मरीज के पेट का ऑपरेशन करने का लगा आरोप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

 डॉक्टर का कारनामा

रायबरेली जिले में तैनात डॉक्टरों के एक से बढ़कर एक कारनामे लगातार सामने आ रहे हैं अभी कल निजी नर्सिंग होम सत्यम हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मासूम बच्चे के हाथों में हुआ इन्फेक्शन से हुआ गैंग्गरीन में बदलने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि आज जिला अस्पताल में तैनात दो डॉक्टरों की लापरवाही फिर सामने आ गई है जहां पैर का इलाज कराने गए युवक का डॉक्टरों ने ऑपरेशन थिएटर में ले जाकर पैर की जगह पेट का ऑपरेशन कर दिया दरअसल रायबरेली जिले के  लालगंज कोतवाली क्षेत्र के दीपे मऊ गांव के रहने वाले राजकुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय उदय पाल सिंह उम्र 36 वर्ष पैर का इलाज कराने के लिए रायबरेली जिला अस्पताल गए हुए थे जहां उन्होंने डॉ प्रदीप अग्रवाल ने उनका इलाज किया


 जिसके बाद उन्होंने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सलीम के पास भेज दिया जहां डॉक्टर सलीम पीड़ित राजकुमार को ऑपरेशन थिएटर ले जाकर बेहोशी का इंजेक्शन दिया और पैर का ऑपरेशन न करके  पेट का ऑपरेशन कर दिया पीड़ित राजकुमार ने लगया आरोप और पीड़ित अब न्याय के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा राजकुमार पीड़ित। वही इस मामले में फोन करके जानकारी ली गई डॉक्टर सलीम से तो उन्होंने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है एक बार डॉक्टर ने हमारे पास कंसंट्रेशन के लिए भेजा था वह हो सकता उसी को लेकर यह बता कह रहा हो  मगर हम हार्ड के चिकित्सक हैं हमें पेट और पैर से कोई मतलब ही नहीं है। वह फ़र्जी आरोप लगा रहा है।