रायबरेली- एसडीएम आशुतोष राय पर लगा फरियादी को पिटवाने का आरोप

 रायबरेली- एसडीएम आशुतोष राय पर लगा फरियादी को पिटवाने का आरोप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानन्द शुक्ला

रायबरेली- एसडीएम आशुतोष राय पर लगा फरियादी को पिटवाने का आरोप एसडीएम के दफ्तर के अंदर पुलिस कर्मियों से पिटवाने का पीड़ित ने लगाया आरोप पीड़ित देशराज ने एसडीएम व दोषी सिपाहियों पर  लगाए गंभीर आरोप जमीनी विवाद मामले मेंएसडीएम से न्याय मांगने गया था पीड़ित फरियादी न्याय की जगह एसडीएम ने सिपाहियों से करवाई पीड़ित पर थप्पडो की बौछार सलोन तहसील में एसडीएम आशुतोष राय से न्याय मांगने गया था फरियादी जबरन विपक्षियों को कब्जा दिलवाने के एसडीएम पर लगा आरोप पीड़ित ने डीएम माला श्रीवास्तव व एसपी आलोक प्रियदर्शी से लगाई न्याय की गुहार सलोन तहसील क्षेत्र के सादी पुर कोटवा गांव का रहने वाला है पीड़ित फरियादी देशराज।