रायबरेली-स्वच्छता महाभियान से जुड़े नगर के लोग,अध्यक्ष ने सहयोग के लिए सभी को सराहा,,,

रायबरेली-स्वच्छता महाभियान से जुड़े नगर के लोग,अध्यक्ष ने सहयोग के लिए सभी को सराहा,,,

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - बीते 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक नगर में चलाए गए स्वच्छता महाभियान का गुरुवार को समापन हुआ । दो अक्टूबर को नगर पंचायत अध्यक्ष ममता जायसवाल ने कार्यालय में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें नमन किया और स्वच्छता को लेकर चलाए गए महाअभियान की उपलब्धियां गिनाई।
      नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छता का महाअभियान, निकाय का हर कोना हुआ साफ" नारा दिया गया ,जो स्वच्छ भारत मिशन के एक हिस्से को दर्शाता है। इसमें निकाय में स्वच्छता के स्तर को बढ़ाया गया और गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट्स (कूड़ा एकत्र करने वाले संवेदनशील स्थानों) को खत्म करके उन्हें साफ-सुथरी जगहों में बदला गया है। इसका उद्देश्य हमें अपनी आदतों को सुधारना, मानसिकता को बदलना और नागरिकों को स्वच्छ भारत के निर्माण में सक्रिय रूप से शामिल करना है। उन्होंने कहा कि इस महाअभियान में नगर के लोगों ने भरपूर साथ दिया इसके लिए सभी नगर वासी बधाई के पात्र है । निकाय अध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छता महाभियान भले ही समाप्त हो गया है किंतु स्वच्छता के लिए बढ़े कदम निरंतर आगे बढ़ते रहेंगे। इस मौके पर  समस्त सफाई मित्रों को नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी सिकंदरादित्य के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल ,सभासद प्रतिनिधि  इमरान हैदर , मोहम्मद खुर्शीद,  बब्बू जायसवाल एवं निकाय के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।