रायबरेली-समाचार पत्र वितरक के घर से सत्तर हजार की चोरी , कोतवाली में दी तहरीर

रायबरेली-समाचार पत्र वितरक के घर से सत्तर हजार की चोरी , कोतवाली में दी तहरीर

-:विज्ञापन:-




  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली -समाचार पत्र का वितरण करने वाले एक व्यक्ति के घर से चोर सत्तर हजार रुपए नगद उठा ले गए है । पीड़ित ने मामले की तहरीर दी है ।
     क्षेत्र के गांव पूरे शिव गुलाम मजरे कोटिया चित्रा निवासी राम आधार जमुनापुर के आसपास समाचार पत्र वितरण का काम करते हैं । उनका कहना है कि वह अपने घर में अखबार का पैसा सत्तर हजार रूपए नगद वसूल करके रखे थे । मंगलवार की रात उनके घर में चोर घुस गया और पूरी नगद राशि उठा ले गया है । उन्होंने गांव के एक व्यक्ति पर संदेह जाहिर करते हुए कोतवाली में तहरीर दी है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है ।