रायबरेली-कांग्रेसियों ने कस्बे में निकाला कैंडल मार्च

रायबरेली-कांग्रेसियों ने कस्बे में निकाला कैंडल मार्च

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-मणिपुर में हिंसा, महिलाओं के साथ दुष्कर्म और उन्हें निर्वस्त्र किए जाने के विरोध में कांग्रेस जिला प्रभारी की>>>> अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने कस्बे में कैंडल मार्च निकाला। यह कैंडल मार्च बस स्टॉप होते हुए कस्बा चौराहे पर समाप्त हुई।
    जिला प्रभारी महेश शर्मा ने कहा>> कि मणिपुर चार मई घटित घटना दुर्भाग्यपूर्ण व मानवता को शर्मसार कर देने वाली है। केंद्र सरकार इस ओर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। बल्कि मूकदर्शक बनकर पूरी घटनाक्रम को देख रही है। ऐसी स्थिति में राष्ट्रपति को तत्काल सरकार बर्खास्त करते हुए दोषियों को फांसी की सजा देनी चाहिए। इस नरसंहार की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए। कहा कि यह घटना भाजपा सरकार की विफलता का परिणाम है। लगभग ढाई माह से लगातार हिंसा जारी है। जिसे रोकने में डबल इंजन की सरकार विफल नजर आ रही है। ब्लॉक अध्यक्ष शंभू शरण पाल, उपाध्यक्ष आजम खान, तेज बहादुर सिंह, शैलेंद्र सिंह, रेखा विश्वकर्मा, विश्वनाथ त्रिवेदी, रोनुन निशा, विनोद मौर्य, केदारनाथ सिंह,साजू नकवी, मेहंदी हसन, समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।