रायबरेली-हर हर महादेव के उद्घोष से गूंजे शिवालय , शिव की भक्ति में डूबा जनमानस

रायबरेली-हर हर महादेव के उद्घोष से गूंजे शिवालय , शिव की भक्ति में डूबा जनमानस

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - सावन महीने के पहले सोमवार को पूरा जनमानस देवाधिदेव महादेव की भक्ति में डूबा रहा । लाखों की संख्या में लोग विभिन्न मंदिर पहुंचे जहां हर हर महादेव के उद्घोष के साथ शिव का जलाभिषेक करके पूजा अर्चना की । इस मौके पर गंगा तटों पर भी भारी भीड़ रही ।
    सावन महीने के पहले सोमवार को पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति का जोश दिखाई दिया । क्षेत्र के स्वयं भू शिवलिंग वाले शिवालयों मिर्जापुर ऐहारी के बूढ़े बाबा , हमीदपुर बड़गांव स्थित गौरी शंकरन बाबा और ऊंचाहार नगर के महादेवन मंदिर में प्रातःकाल से ही भक्तों का सिलसिला शुरू हो गया था । हर मंदिर में मेले जैसा नजारा रहा । जलाभिषेक के लिए महिलाओं , पुरुषों , बच्चों की लंबी लंबी कतारें देखी गई । मंदिर के आसपास बड़ी संख्या में दुकानें भी सजी थी । जहां पर लोगों ने खरीदारी भी की । उधर गोकना गंगा तट पर भी प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था , जो दोपहर बाद तक चलता रहा । यहां से बड़ी संख्या में लोगों ने जल भरकर क्षेत्र के मंदिरों में पहुंचे और जलाभिषेक किया । गोकना गंगा तट पर स्थित शिवालय पर भी सुबह से लेकर दोपहर बाद तक जलाभिषेक का सिलसिला चलता रहा । लोगों ने गंगा तट पर पूजा अर्चना करके भगवान शिव को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने का उपक्रम किया ।