रायबरेली-नाली निर्माण को लेकर दो परिवार आपस में भिड़े लोहे की रॉड से हमला कर एक युवक फोड़ा सर

रायबरेली-नाली निर्माण को लेकर दो परिवार आपस में भिड़े लोहे की रॉड से हमला कर एक युवक फोड़ा सर
रायबरेली-नाली निर्माण को लेकर दो परिवार आपस में भिड़े लोहे की रॉड से हमला कर एक युवक फोड़ा सर

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-नाली निर्माण को लेकर एक ही परिवार के लोग एक युवक पर हमलावर हो गए। युवक पर लोहे की रॉड से हमला करके सिर फोड़ने का आरोप है। मामले की शिकायत कोतवाली में की गई है।
        कोतवाली क्षेत्र के किशुनदासपुर गांव निवासी निलेश कुमार का आरोप है कि घर के पीछे उसके हिस्से की भूमि है। जिसपर गांव का एक परिवार जबरन नई नाली का निर्माण कर रहे हैं। शिकायत के बाद मंगलवार को विकास विभाग भाग की एक जांच टीम मौके पर पहुंची । टीम ने विवादित स्थल का वीडियो बना लिया। आरोप है कि इसी बात को रंजिश मानकर एक ही परिवार के 5 लोगों ने निलेश के भाई सर्वेश पार हमला कार दिया। उसे लोहे की रॉड से सिर में मारकर घायल कर दिया। परिजन घायल अवस्था में उसे ईलाज के लिए अस्पताल ले गए। जिसके बाद मामले की शिकायत कोतवाली में की है। 
कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।