Raibareli-शिक्षको की लापरवाही छात्रों पर पड़ रही भारी

Raibareli-शिक्षको की लापरवाही छात्रों पर पड़ रही भारी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-पिंटू तिवारी

डलमऊ-रायबरेली-

शिक्षकों की लापरवाही के चलते एक मासूम बालिका पर बंदरों ने हमला कर दिया जिससे विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने गए दो दर्जन से अधिक बच्चे डर कर दरवाजा बंद कर लिया इस दौरान बंदरों के हमले से एक छात्रा घायल हो गई बच्चे की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने दौड़कर बंदरों को खदेड़ा तब जाकर बच्चों की जान पर जान आई। मामला डलमऊ कोतवाली कस्बे के मुराईबाग आदर्श नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को उस समय का है जब विद्यालय की शिक्षिका आये दिन की तरह रोज बच्चों को विद्यालय की चाभी देकर विद्यालय खुलवाती थी विद्यालय के बच्चों ने बताया कि गीता मैडम चाभी देकर हम लोगों से विद्यालय खुलवाती हैं गुरुवार को सुबह लगभग 8 बजे छात्र अमन ने दो दर्जन से अधिक बच्चों की मौजूदगी में विद्यालय खोला इसी बीच बच्चों पर बंदरों ने हमला कर दिया जिसकी वजह से कक्षा तीन की छात्रा पायल बंदरों के काटने से घायल हो गयी इसी बीच बच्चों ने जब शोर मचाया तो स्थानीय लोगों ने दौड़कर बंदरों को खदेड़ा जिससे बच्चों की जान में जान आई वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे शिक्षक ने घायल छात्र का इलाज कराने डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां उसका उपचार किया गया सबसे बड़ी बात यह है कि लगातार छात्रो से शिक्षकों द्वारा चाभी देकर विद्यालय समय पर खुलवाया जा रहा था अगर छात्रो के साथ कोई बड़ी अनहोनी हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता इस घटना को लेकर जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।