रायबरेली में शराब के ठेके पर रात में सोया था सेल्समैन शराब के ठेके के अंदर खून से लतपथ पड़ा मिला युवक

रायबरेली में शराब के ठेके पर रात में सोया था सेल्समैन शराब के ठेके के अंदर खून से लतपथ पड़ा मिला युवक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली-परशदेपुर के साकेत नगर के पास स्थित देशी शराब ठेके में सेल्समैन संदिग्ध परिस्थिति में खून से लथपथ पड़ा मिला। जानकारी हाोते ही अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि सेल्समैन की हालत नाजुक बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक शहर के मुरैयापुर निवासी आकाश जायसवाल परशदेपुर के साकेत नगर के पास स्थित शराब ठेके में सेल्समैन का काम करते हैं। वह रात में ठेके में ही सोते हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह ठेके में कैंटीन चलाने वाले युवक ने आकाश को आवाज दी, लेकिन आकाश को खून से लथपथ देख युवक ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर आस पास के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए।

इसी दौरान आकाश के रिश्तेदार भी वहां पहुंच गए। युवक की मानें तो सभी लोगों के आवाज देने पर आकाश ने उठकर केबिन का दरवाजा खोला और गिरकर बेहोश हो गया। इस पर आनन फानन एंबुलेंस की मदद से उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

चिकित्सक का कहना है कि युवक के गले व हाथ में कटने के निशान हैं, जिससे घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आकाश के मोबाइल में मिले वीडियो से प्रथम दृष्टया तो आत्महत्या के प्रयास का मामला प्रतीत होता है। फिलहाल ठेके के सीसी कैमरों की जांच की जा रही है, जिसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।