Raibareli-प्रातःकाल से शिव मन्दिर में होगा जलाभिषेक तैयारियां हुई सम्पन्न

Raibareli-प्रातःकाल  से शिव मन्दिर में होगा जलाभिषेक तैयारियां हुई सम्पन्न

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला

रायबरेली:श्री जगमोहनेश्वर महादेव मंदिर चंदापुर में प्रातः 4:00 बजे से जलाभिषेक राज परिवार द्वारा किया जाएगा इसके बाद जनमानस के लिए जलाभिषेक प्रारंभ होगा प्रातः काल 5:00 से प्रसाद का वितरण आरंभ होगा। जिसमें अमरूद प्रसाद केला नाशपाती छोला चावल चना चाय खीर हलवा का प्रसाद अनवरत रूप से बटेगा प्रातः 10:00 से 12:30 तक एक सामूहिक रुद्राभिषेक संपन्न किया जाएगा जो अचार पंडित गोविंद शास्त्री के नेतृत्व में संपन्न होगा जिसमें पूजन सामग्री की सारी व्यवस्था मंदिर परिसर से व्यवस्थित की जाएगी सायं 4:00 बजे से रात्रि 7:45 तक ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप श्री श्यामू शुक्ला चोपड़ा द्वारा संपन्न किया जाएगा रात्रि 8:00 बजे बाबा की महाआरती होगी और उसके पश्चात प्रसाद का वितरण किया जाएगा चंदापुर धाम कमेटी के अध्यक्ष श्री राघव मुरारका ने बताया की जो भी भक्त प्रातः काल रुद्राभिषेक को सम्मिलित होना चाहते हो कार्यालय से संपर्क करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं रात्रि 7:00 से बाबा का फूलों से भव्य श्रृंगार होगा एवं रात्रि 8:00 बजे आरती संपन्न की जाएगी।