रायबरेली-मोदी सरकार ने 9 वर्षों के कार्यकाल में गरीबों को मिला सीधा लाभ=वीरेंद्र तिवारी

रायबरेली-मोदी सरकार ने 9 वर्षों  के कार्यकाल में गरीबों को मिला सीधा लाभ=वीरेंद्र तिवारी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली-मोदी सरकार ने 9 वर्षों  के कार्यकाल में गरीबों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जिसका सीधा लाभ देश की आम जनता को मिला है, ये बाते शनिवार को दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री व लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी वीरेंद्र तिवारी ने आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही।
शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे राज्यमंत्री वीरेंद्र तिवारी का बीजेपी की नगर पंचायत अध्यक्ष ममता जायसवाल व अन्य कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया, जिसके बाद प्रेस वार्ता के दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी द्वारा पूरे देश में महासम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है, इस दौरान तमाम तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं जिसमें टिफिन बैठक, लाभार्थी अभियान आदि कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी के पुराने व नये कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित कर उनमें उर्जा का संचार किया जा रहा है, इसके अलावा उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, शौचालय योजना समेत विभिन्न योजनाओं के माध्यम से देश की गरीब जनता को लाभान्वित किया है, देश में कोरोना जैसी महामारी के दौरान केंद्र की मोदी सरकार ने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने की योजना चलाई ताकि लोग भुखमरी की कगार पर न पहुंचे और देश के 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सिनेशन कराकर उन्हें कोरोना जैसी महामारी से बचाने का सार्थक कार्य किया है, और इसके अलावा धारा 370 व 35 ए को समाप्त कर जम्मू कश्मीर के लोगों को नई आजादी दी।
इस मौके पर जगतपुर ब्लाक प्रमुख दलबहादुर सिंह, मंडल अध्यक्ष पवन सिंह, प्रवीन गुप्ता, ओमप्रकाश साहू, राजकुमार तिवारी, जितेंद्र सिंह, विनायक सिंह, अनुराग मिश्रा, गुड्डू यादव, विनीत कौशल आदि बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।