रायबरेली-बेखौफ चोरों ने एक गरीब के घर को बनाया निशाना: नकदी वा चांदी के जेवरात किया पार

रायबरेली-बेखौफ चोरों ने एक गरीब के घर को बनाया निशाना:  नकदी वा चांदी के जेवरात किया पार

-:विज्ञापन:-




   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-खिड़की रास्ते घुसे बेखौफ चोरों ने एक गरीब के घर को निशाना बनाते हुए नकदी और चांदी के जेवरात पार दिए। रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए चोरों ने घटना अंजाम दिया है। 
      ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के लोधन का पुरवा मजरे जब्बारीपुर गांव के धर्मराज वर्मा बुधवार की रात अपनी पत्नी  ममता को साथ लेकर खेतों की रखवाली करने गया था। घर में उसकी बहन निशा अकेली थी। गुरुवार की सुबह जब धर्मराज अपनी पत्नी के साथ लौटकर आया तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। अन्दर जाकर देखा तो बख्शे में रखी 22 हजार रूपये की नकदी और करीब दस हजार रुपए कीमत के चांदी के जेवरात गायब थे। पीड़ित ने अज्ञात चोरों पर चोरी की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची पुलिस जाँच में जुट गई है। 
कोतवाल संजय कुमार का कहना है कि मामले जांच कराई जा रही है।