सोने लाल पटेल की जयंती पर अखिलेश का भाजपा पर बड़ा हमला, जातीय जनगणना और यूसीसी पर पूछे ये कड़े सवाल

सोने लाल पटेल की जयंती पर अखिलेश का भाजपा पर बड़ा हमला, जातीय जनगणना और यूसीसी पर पूछे ये कड़े सवाल

-:विज्ञापन:-

अपना दल के संस्थापक सोने लाल पटेल की जयंती के मौके पर आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है।उन्होनें कहा आज हम सब मिलकर अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल को याद कर रहे है,सोनेलाल पटेल का जन्मस्थान कन्नौज है और हमारा कार्यस्थल भी कन्नौज है।हमारा रिश्ता बहुत पुराना है।बीजेपी की साजिश की वजह से जो कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होना था वो सपा कार्यालय में हो रहा है।साथ ही उन्होनें कहा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बड़ी बड़ी बाते हो रही होगी ।

इसी कड़ी में अखिलेश यादव ने आगे कहा सबका साथ कहने से क्या सबका विकास हो जाएगा, आजादी के हिसाब से हक़ और सम्मान मिलना चाहिए,बहुजन समाज के सोनेलाल पटेल पूरे जीवनभर लड़ते रहे,सोनेलाल पटेल ने जो संकल्प लिया था वो काम अब हम लोगो को करना है,अमेरिका से भारत लौटते ही भारतीय जनता पार्टी ने यूसीसी का बवाल उठा दिया ,अमेरिका में इन्वेस्ट की जगह इंवेस्टिगेट बोला जा रहा है।उन्होने कहा मैन्युफैक्चरिंग को लेकर भी कई दावे किए है सरकार ने,सरकार को जो भी मिला उससे एमओयू साइन करवा लिया,जो भी सूट और टाई पहने मिला उससे एमओयू कर लिया,अब सरकार के अधिकारी एमओयू साइन करने वालो को ढूंढ रहे है।

अखिलेश ने जातीय जनगणना को लेकर भी कहा कि जातीय जनगणना की मांग करने वालो को बीजेपी जातिवादी बताती है ,जातीय जनगणना का सवाल सबसे बड़ा है,जो पीछे छूट गए है उनको बराबर खड़ा करना है, जाति और आबादी के हिसाब से स्थान देना पड़ेगा।साथ ही उन्होने कहा झूठ बोलने में बीजेपी का कोई मुकाबला नही है,आंकड़ों को कभी स्वीकार नही करती है बीजेपी,जो भी नियुक्तियां हुई है उसमें पीडीए को कितनी नौकरी मिली है,पीडीए की लड़ाई का कोई मुकाबला नही कर पाएगा,पीडीए को साथ लेकर सपा आगे बढ़ेगी और कामयाब भी होगी,आंकड़ों के मामले में बीजेपी सपा के सामने नही टिक पा रही है,एमओयू जमीन पर नही उतर रहे है,औद्योगिक विकास दर भी काफी पीछे रह गई है,जीडीपी रेट भी काफी नीचे है।

भारतीय जनता पीर्टी को डगमगाती सरकार कहते हुए उन्होने आगे कहा इस सरकार का एक वीडियो हमने लगाया था, जो काम नही कर सकते है वो काम क्यों कर रहे है,अनुलोम विलोम करके भी योगा किया जा सकता था,जातीय जनगणना आम जन लोगो की चाहत है।