रायबरेली-पिकअप की टक्कर से बाइक सवार संविदाकर्मी लाइनमैन घायल,रेफर

रायबरेली-पिकअप की टक्कर से बाइक सवार संविदाकर्मी लाइनमैन घायल,रेफर
रायबरेली-पिकअप की टक्कर से बाइक सवार संविदाकर्मी लाइनमैन घायल,रेफर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली-कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर मदारीगंज मोड़ के निकट पिकअप की टक्कर से बाइक सवार संविदाकर्मी लाइनमैन राकेश कुमार उर्फ कल्लू 30 वर्ष निवासी अरखा गंभीर रुप से घायल हो गया, राहगीरों की मदद से उसे सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।


राकेश कुमार नगर के बिजली घर में संविदाकर्मी लाइनमैन के पद पर कार्यरत है है जो शुक्रवार की शाम विभागीय कार्य से अरखा की तरफ जा रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि घायल अवस्था में एक व्यक्ति को सीएचसी लाया गया था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।