रायबरेली- NTPC के सीआईएसएफ इकाई के नेतृत्व में चलाया स्वच्छता अभियान,,,

रायबरेली- NTPC के सीआईएसएफ इकाई के  नेतृत्व में चलाया स्वच्छता अभियान,,,

-:विज्ञापन:-




    रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली- गुरुवार को ऊंचाहार रेलवे स्टेशन पर एक स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह अभियान एनटीपीसी ऊंचाहार की सीआईएसएफ इकाई के प्रभारी उप कमांडेंट अजय त्रिपाठी के नेतृत्व में हुआ।इस अभियान में सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट/अग्नि आर एस कंडारी, निरीक्षक समीर अहमद, उप निरीक्षक सुरभि झा और सीआईएसएफ विजिलेंस के के मिश्रा सहित बल के सदस्यों ने भाग लिया। उनके साथ आरपीएफ के निरीक्षक संतोष कुमार सिंह और आरपीएफ के बल सदस्यों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।
ऊंचाहार रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर आर के मीणा भी इस स्वच्छता अभियान में शामिल हुए। यह पहल 'स्वच्छ भारत अभियान' के तहत की गई थी, जिसका उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई सुनिश्चित करना है।
इस दौरान एनटीपीसी की सीआईएसएफ यूनिट के साथ रेलवे कर्मचारी मौजूद रहे।