रायबरेली-पंचायत भवन सांडा सैदन में पंचायत सहायक द्वारा बनाए जा रहे हैं गोल्डन कार्ड।

रायबरेली-पंचायत भवन सांडा सैदन में पंचायत सहायक द्वारा बनाए जा रहे हैं गोल्डन कार्ड।
रायबरेली-पंचायत भवन सांडा सैदन में पंचायत सहायक द्वारा बनाए जा रहे हैं गोल्डन कार्ड।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-राम जी राय 

सलोन-विकासखंड सलोन के पंचायत भवन सांडा सैदन में शासन के मनसा के अनुरूप पंचायत भवन खुला पाया गया वहां मौजूद पंचायत सहायक अनूपा पटेल गोल्डन कार्ड बनाने में जुटी हुई थी। हां यह जरूर है कि पंचायत भवन को जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। गांव के पंचायत भवनों में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 तक ग्राम विकास अधिकारी के साथ-साथ पंचायत से जुड़े कर्मचारी रहने का शासन का आदेश जारी हुआ है इसी क्रम में मंगलवार की सुबह लगभग 11:30 बजे पंचायत भवन सांडा सैदन  को देखा गया तो मौके पर पंचायत सहायक अनुपा पटेल आशा बहू अंजू देवी के साथ गांव के आशा देवी पत्नी


 अवधेश का गोल्डन कार्ड बनाती हुई मिली। वही ग्राम पंचायत अधिकारी का कार्यालय खुला रहा  जानकारी की गई तो पंचायत सहायक ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी विजय सिंह यादव  गांव में प्रधानमंत्री आवास के सर्वे कार्य में गांव के अंदर गए हुए हैं। इस गांव का पंचायत भवन ऐसी जगह बनाया गया है कि वहां जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है गांव के प्राथमिक विद्यालय के अंदर से सुबह 9:00 बजे से 3:00 बजे तक आने जाने का रास्ता रहता है स्कूल के बंद हो जाने के बाद पंचायत भवन के लिए कोई रास्ता नहीं है। ग्रामीणों ने पंचायत भवन तक का रास्ता बनवाए जाने की उच्च अधिकारियों से मांग की है।