रायबरेली-पचखरा गाँव में 60 लाख की लागत बनी गौशाला का क्षेत्रिय विधायक नें किया उद्घाटन,,,,

रायबरेली-पचखरा गाँव में 60 लाख की लागत बनी गौशाला का क्षेत्रिय विधायक नें किया उद्घाटन,,,,

-:विज्ञापन:-




   रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-क्षेत्र के पचखरा गांव में मनरेगा योजना द्वारा लगभग 60 लाख की लागत से बनाई गई बृहद गौशाला बनाई गई है। शुक्रवार को ऊंचाहार विधायक डा मनोज कुमार पांडेय ने गोशाला का उद्घाटन करते हुए गोवंशों को अपने हाथों से हरा चाराखिलाया। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की लोगों को जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि इस गौशाला के संचालन के बाद क्षेत्र वासियों को बेसहारा गोवंशों से निजात मिल जाएगी।
        विधायक डा मनोज कुमार पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि पहले की सरकारों में लोग विधायक को देखने के लिए तरस जाते थे। हम जनता के बीच रहकर प्रधानमंत्री के तर्ज पर सबका साथ सबका विकास के तहत जनता की सेवा का अवसर तलाशते रहते हैं। उन्होंने कहा कि पूरे तीर खरौली पर लोग नारियल फोड़ने का काम करते थे। यही नहीं एक दौर था जब चार घंटे दिन और चार घंटे रात बिजली मिलती थी। इसमें भी लो वोल्टेज के कारण ट्रिपिंग की समस्या बनी रहती थी। समस्या को देखते हुए पांच नए विद्युत केंद्र तथा स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर रोहनिया व गौरा में सीएचसी का निर्माण कराया। जिसमें आज लाखों लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि 100 करोड़ की लागत से इटौरा बुजुर्ग में 132 केवीए का ट्रांसमिशन स्थापित होने जा रहा है। इसके बाद क्षेत्र वासियों को 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी। सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल ने शासन द्वारा संचालित स्वस्थ नई सशक्त परिवार के बारे में विस्तृत जानकारियां दी।   खंड विकास अधिकारी सुनील सिंह ने शासन द्वारा संचालित योजनाएं जैसे शौचालय, आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु मिशन आजीविका से जोड़ने के लिए विस्तृत जानकारियां दी। इस मौके पर निगोहां प्रधान आशीष तिवारी, राजेंद्र सिंह, गोलू सिंह, करन ओझा, राम सजीवन तिवारी, जगदीश प्रसाद मिश्र, आनंद स्वरूप ओझा, सोहन यादव आदि मौजूद रहे।