Raibareli-गंगा के जलस्तर मे बढोत्तरी जारी

Raibareli-गंगा के जलस्तर मे बढोत्तरी जारी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-पिंटू तिवारी

रायबरली-  पर्वतीय क्षेत्र  मे लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा के जलस्तर मे लगातार बढोत्तरी हो रही है । जिसकी वजह से कटरी क्षेत्र में हरी सब्जी तथा पशुओं के लिए चारा बोने वाले किसानो के माथे पर परेशानी की झलक साफ देखने को मिल रही  है क्यों कि अधिकारी लगातार बाढ  प्रभावित क्षेत्रो पर अपनी नजर बनाए हुए  है । केन्द्रीय जल आयोग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर 3 बजे गंगा का जलस्तर 97.110  सेंटी मीटर था वहीं शाम 5 बजे गंगा का जलस्तर 97.940 सेंटीमीटर गंगा का जलस्तर बढकर‌ हो गया जबकि बुधवार को शाम 5 बजे 97.870 सेंटीमीटर जलस्तर था वही बाढ प्रभावित क्षेत्रो मे सर्वप्रथम पूरे रेवती पूरे नया,खपराताल,जहांगीराबाद,मोहद्दीपुर,पूरे बाबुरा,पूरे डंगरी चकमलिक भीटी सामिल है । इन क्षेत्रो के लिये प्रत्येक वर्ष प्रशासन की कार्यवाही औपचारिक निरीक्षण तक ही सीमित है। फिरहाल गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से काफी दूर है।