रायबरेली-सीएचसी के पास के भवनों पर मंडराया बुलडोजर का खतरा , पुनः हुई पैमाईश

रायबरेली-सीएचसी के पास के भवनों पर मंडराया बुलडोजर का खतरा , पुनः हुई पैमाईश

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली - नगर से जुड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग के किनारे बेस कीमती जमीन पर बने दर्जनों मकान की सोमवार को पुनः पैमाइश की गई है। यह सारे मकान सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाए गए हैं ।इस मामले में पहले भी तीन बार पैमाइश हो चुकी है।
        नगर की सीमा से जुड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास नगर पंचायत और ऊंचाहार देहात की सरकारी जमीन पर विगत के कुछ वर्षों में कब्जा करके अवैध रूप से दर्जनों भवन खड़े हो गए हैं। इस मामले में कारवाई तब शुरू हुई जब इस जमीन पर बनाए गए प्रधानमंत्री आवास को लेकर क्षेत्रीय विधायक डॉ मनोज पांडेय ने याचिका समिति के सामने मामले को रखा ।उसके बाद सक्रिय हुए प्रशासन ने जब पैमाइश कराई तो पता चला कि करीब तीन बीघे जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके मकान बनाए गए हैं ।इसमें कुछ हिस्से में जमीन की प्लाटिंग करके बेचने का भी प्रयास किया गया है । पूरी भूमि की अब तक तीन बार पैमाइश हो चुकी है।  जिसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। तहसीलदार आकांक्षा दीक्षित ने बताया कि जब तक भूमि की पैमाईश का काम चल रहा है , तब तक प्लाटिंग की गई भूमि की बिक्री पर रोक लगा दी गई है ।  एसडीम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि भूमि की पैमाइश करके सही तथ्य जुटाए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को राजस्व विभाग की टीम ने भूमि की पुनः पैमाईश की है। पैमाइश का कार्य पूर्ण हो जाने के बाद रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। उसके बाद ध्वस्तीकरण की भी कार्रवाई की जाएगी।